Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीInter-College Shooting Competition Held at Government Women s PG College Kandhla

राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में दो दिवसीय अंतर्विश्वविद्यलायी शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्घाटन प्राचार्य प्रो. राजेश अग्रवाल और प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 21 Nov 2024 09:53 PM
share Share

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में दो दिवसीय अंतर्विश्वविद्यलायी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को महाविद्यालय मे इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय स्तरीय इस शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य प्रो. राजेश अग्रवाल तथा आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने फीता काट कर किया। इस अंतर्विश्वविद्यलायी शूटिंग प्रतियोगिता का संयोजन का कर रहे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 व 22 नवंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर से संबद्ध मुज़फ्फरनगर, शामली व सहारनपुर जनपद के कुल 20 महाविद्यालयों के लगभग 60 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों मे 100 मी एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 50 मीटर राइफल 3P की प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों मे आयोजित होंगी, इसके अतिरिक्त पुरुष वर्ग मे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल की प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम कल दिनांक 22 नवंबर को घोषित किये जायेंगे। 22 नवंबर को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे माँ शाकुम्भरी वि. वि. सहारनपुर के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन व प्रतियोगिता के दौरान प्रवीण अहमद, विपिन डांगी, प्रशांत कुमार, हरेंद्र खोखर, अंकुश तोमर, धीरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजक महाविद्यालय से डॉ. बृजभूषण, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. दीप्ति चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. बृजेश राठी, डॉ. रामायन राम, डॉ. लक्ष्मी गौतम, डॉ. अंकिता त्यागी, डॉ. श्याम बाबू, विनीता, संजय कुमार व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें