Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीInter-College Shooting Competition Concludes at Government Women s College

महाविद्यालय में 2 दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 22 Nov 2024 06:40 PM
share Share

शुक्रवार को नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने की। समस्त प्रतियोगिताएं संपन्न होने पर पुरस्कार वितरण समारोह के प्रारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यर्पण करने के पश्चात प्राचार्या प्रमोद कुमारी ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही समस्त अतिथिगण का बैज लगाकर प्राध्यापकगण द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव कुमार जी ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की प्रतियोगिता में विजई होने से अधिक भाग लेने का महत्व होता है कठिन परिश्रम करें परिश्रमी बने जिससे आप अपने भविष्य का स्वयं निर्माण कर सकें। अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रमोद कुमारी विजयी रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अधिक से अधिक प्रतिभाग लेने के लिए प्रेरित किया और "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती लहरों से डरने वालों की नौका पार नहीं होती" कहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।प्रतियोगिता के दौरान दो दिनों में कुल आठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे टीम स्पर्धा में 10 मी एयर पिस्टल महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर तथा द्वितीय स्थान पर श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर रहा। टीम स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 10 मी एयर पिस्टल में वीवीपीजी कॉलेज शामली प्रथम स्थान पर तथा एस डी कॉलेज मुजफ्फरनगर द्वितीय स्थान पर रहा। टीम स्पर्धा मे महिला 10 मीटर एयर रायफल आरकेपीजी कॉलेज शामली प्रथम स्थान पर तथा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली रहा 10 मीटर एयर रायफल पुरुष में प्रथम स्थान पर गुरबचन लाल (दून कॉलेज) द्वितीय स्थान पर अक्षय जावला (वीवीपीजी कॉलेज शामली) तथा तृतीय स्थान पर शिवम वर्मा (इस्लामिया डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर) रहे। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला में आशु (राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली) प्रथम स्थान, शिवानी चौधरी (एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनग)द्वितीय स्थान, हिमांशी (एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर) तृतीय स्थान पर रही। 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष में प्रथम स्थान पर वर्धन चौधरी (आईजी कॉलेज सहारनपुर) द्वितीय स्थान पर निखिल सरोहा (वीवीपीजी कॉलेज शामली) तथा तृतीय स्थान पर अखिलेश (एशियन कॉलेज) रहे।

25 मी स्पोर्ट्स महिला में हिमांशी (एस डी कॉलेज मुजफ्फरनगर) प्रथम स्थान, आशु (राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला) द्वितीय स्थान, (दिया एसआर कॉलेज मुजफ्फरनगर) तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम के अन्त में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डॉ धीरेंद्र कुमार जी को डॉ विशाल कुमार जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल को डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही उनका मानदेय भी दिया गया। प्रोफेसर प्रमोद कुमारी के द्वारा स्मृति चिह आयोजन सचिव डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्राचार्य महोदय शूटिंग एवंसाथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अतिथियों, यूनिवर्सिटी ऑबसर्वर, प्राचार्या, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त महविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। राष्ट्र गीत के गायन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें