तहसीलदार ने कैराना व कांधला में रैन बसेरों का निरीक्षण किया
Shamli News - कैराना और कांधला में नगरपालिका द्वारा बनवाए गए रैन बसेरों का एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव और तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिए कि रैन...
कैराना और कांधला में नगरपालिका द्वारा बनवाए गए रैन बसेरों का एसडीएम एवं तहसीलदार ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा, निर्देश दिए। सर्दी में मुसाफिरों के रात्रि विश्राम के लिए कैराना नगरपालिका द्वारा छड़ियान टंकी परिसर में रैन बसेरा बनवाया गया है। जहां बेड, बिस्तर समेत तमाम व्यवस्थाएं की गई है। एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है। गुरुवार देर रात एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी हासिल की। व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा बंद नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा रैन बसेरे से संबंधित होर्डिंग्स भी लगवाए जाए और प्रचार-प्रसार हो, ताकि मुसाफिरों को इधर-उधर भटकना न पड़े। एसडीएम ने कहा कि रैन बसेरे में व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई है। उधर, तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान ने कांधला में बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।