Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीIndian Wedding Season Boosts Economy with 48 Lakh Weddings and 6 Lakh Crore Business

ग्राहक विदेशी सामान न खरीद कर देश में निर्मित सामान रहा खरीद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक रही। शादियों का सीजन 12 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें 18 शुभ मुहूर्त हैं। लगभग 48 लाख शादियों का अनुमान है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 11 Nov 2024 09:22 PM
share Share

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के रिसर्च बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गत दिनों में त्योहारी सीजन में बाजारों में भरपूर रौनक रही। ग्राहकों द्वारा दिल खोलकर खरीदारी की गई। अब शादियों का सीजन 12 नवंबर देव उठानी एकादशी से शुरू होकर 16 दिसंबर तक रहेगा। कैट के रिसर्च बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष इस सीजन में 11 शुभ मुहूर्त थे जबकि इस बार 18 शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। इस बार देश भर में लगभग 48 लाख शादियों का अनुमान है और जिसमें 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार खरीदारी होने की संभावना है। अब ग्राहक विदेशी सामान न खरीद कर देश में निर्मित सामान ही खरीदना चाहता है जो आत्मनिर्भर भारत विजन की सफलता है। इस शादी सीजन व लंबे त्योहारी सीजन की बिक्री एक साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व बढ़ावा देगी। इससे भारतीय उद्योगों एवं व्यवसाय को भी लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें