Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndian Medical Association Hosts Successful Sports Meet for Doctors

आईएमए स्पोर्टस मीट में मैन ऑफ द मैच बने डा. सलीम जावेद

Shamli News - रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बीएसएम स्कूल में स्पोर्टस मीट का आयोजन किया। चिकित्सकों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिसमें डा. सलीम जावेद को क्रिकेट में मैन आफ द मैच और डा. केपी पंवार को बेस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
आईएमए स्पोर्टस मीट में मैन ऑफ द मैच बने डा. सलीम जावेद

रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शहर के बीएसएम स्कूल एकेडमी में स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों में महिला व पुरूष चिकित्सकों ने बढचढकर हिस्सा लिया। क्रिकेट टीम में शानदार पारी खेलते हुए डा. सलीम जावेद को मैन आफ द मैच दिया गया। रविवार को शहर के बीएसएम स्कूल के खेल मैदान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक डा. खुर्शीद अनवार, डा. रजनीश बहल, डा. अर्जुन बोहरा तथा आईएमए के अध्यक्ष डा. शिखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। टेबल टेनिस में पुरूष वर्ग में डा. शिखर गुप्ता विजयी रहे। चेस में पुरूष वर्ग में अंकित गुप्ता, व महिला वर्ग में उर्फी खान विजेता रही। बेटमिंटन में डा. केपी पंवार तथाा कुंवर महबूब अली खान रहे। महिला वर्ग में डा. नीलम पंवार व डा. पवना मलिक विजेता रही। जेवलिन थ्रो में डा. केपी पंवार, नेहा गुप्ता महिला व पुरूष वर्ग में विजेता रहे। डिस्कस थ्रो में डा. प्रियंका विजेता रही। शॉर्टपुट में डा. शिखर गुप्ता, नेहा गुप्ता महिला व पुरूष वर्ग में विजेता रहे। 100 मीटर दौड में डा. अकबर खान व डा. प्रियंका महिला पुरूष वर्ग में विजेता रहे। 1500 मीटर दौड में डा. केपी पंवार व डा. प्रियंका विजेता रहे। आखिर में चिकित्सकों के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मैन आफ द मैच डा. सलीम जावेद का दिया गया। प्रतियोगिताओं में बेस्ट प्लेयर डा. केपी पंवार व महिला वर्ग से डा. प्रियंका गुप्ता रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. शिखर गुप्ता व सैकेट्री डा. अंश वर्मा ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अकबर खान, डा. वेदभानु मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें