Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndian Army Targets Terrorist Camps in Pakistan Heightened Security Measures Implemented

पाकिस्तान से तनाव के चलते गांव गांव जगेगी ब्लैकआउट की अलख

Shamli News - भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया है। इस स्थिति के मद्देनजर, गांवों में सुरक्षा समितियां गठित की गई हैं और सुरक्षा के उपाय तेज कर दिए गए हैं। ग्राम पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से तनाव के चलते गांव गांव जगेगी ब्लैकआउट की अलख

भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद तनाव पूर्ण हालात एवं युद्ध की आशंका को देखते हुए गांव गांव में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने के साथ ही गांव में सुरक्षा समितियों का गठित कर एक्टिव के निर्देश दिए है। साथ युद्ध से पूर्व बचाव एवं बाद के राहत कार्यों के बारे में ब्लैक आउट के प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। भारतीय सेना के पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी होने के तहत पाक से तनाव को देखते हुए युद्ध से जानमाल की सुरक्षा के उपाय जिला प्रशासन ने तेज कर दिए है।

इसी के दृष्टिगत गुरूवार को जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा एवं सावधानी के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवों को सीडीओ ने बैठक आयोजित कर जागरूक किया। गुरूवार को जनपद की सभी 230 ग्राम पंचायतों के सचिवों की विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर वर्तमान में जारी ऑपरेशन सिंदूर के चलते आवश्यक सुरक्षा प्रबन्धों के सम्बन्ध में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जागरूक किया गया। सीडीओ ने सचिवों को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत स्तर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाये तथा ग्राम सुरक्षा समितियों को भी एक्टिव कर लें। सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट करने से बचें तथा ग्रामवासियों को ब्लैक आउट के लिए किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान करें। ग्रामवासियों को अनावश्यक भीडभाड करने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए बताया जाये। इस सम्बन्ध में शासन/प्रशासन स्तर से जारी होने वाले निर्देशों का अपने- अपने क्षेत्र में अनुपालन सुनिश्चित करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. हरेन्द्र आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें