बैंक शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भाजपा एमएलसी
Shamli News - गांव सुन्ना में भाजपा एमएलसी की उपस्थिति में बैंक शाखा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के लिए बैंच, वाटरकुलर, डस्टबिन और किड्स चेयर प्रदान किए गए। इस अवसर पर गांव की...
खण्ड विकास के गांव सुन्ना में बैंक शाखा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा एमएलसी ने बैंक शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में दिए गए उपकरणों का उद्घाटन भी किया। शनिवार को गांव सुन्ना के कैनरा बैंक शाखा कांधला के द्वारा कार्यक्रम आयोजित गया। जिसमें बैंक शाखा द्वारा ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में बैंच, वाटरकुलर, डस्टबिन एवं किड्स चेयर प्रदान की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा में से मोहित बेनीवाल मौजूद रहे। युवा शक्ति संगठन के प्रवक्ता ईशु मलिक ने बताया कि जो शिक्षा के क्षेत्र एवं सामाजिक कल्याण की भावना के प्रति केनरा बैंक कांधला की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। केनरा बैंक को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहित बेनीवाल जी, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश व अन्य अतिथि के रूप में तरसपाल मलिक पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, विनोद मलिक जी ब्लॉक प्रमुख कांधला, जोगिंदर सिंह केनरा बैंक महाप्रबंधक और रविंद्र मलिक ग्राम प्रधान सुन्ना की उपस्थित रहहे। इस दौरान अमित मलिक, अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन सुन्ना द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प माला अर्पित की। उक्त कार्यक्रम में युवा शक्ति संगठन के उपाध्यक्ष फारुक मलिक महामंत्री, अंकित मलिक, मंत्री अश्वनी मलिक, मीडिया प्रभारी सोहन कश्यप एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांव की समस्या को लेकर भाजपा एमएलसी को दिया ज्ञापन
शनिवार को भाजपा एमएलसी खंड विकास क्षेत्र के गांव सुना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। कार्यक्रम के दौरान अमित मलिक, अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन सुन्ना द्वारा गांव की कई समस्या से को रखा। जिसमे गांव सुन्ना में बायपास का निर्माण कराया जाना, गांव में नवनिर्मित टंकी का कुशल संचालन ओर प्रबंधन किया जाना, कृष्णा नदी की साफ सफाई की जानी चाहिए, गांव में कूड़ा प्रबंधन हेतु भूमि आरक्षित कराना, गांव में सड़को का निर्माण कराना, हाइमास्क लाइट लगवाना, गांव में 5 वाटर कूलर स्थापित कराना है। संगठन ने सभी समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।