टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ, निवेशकों को उपलब्धियां बताई
Shamli News - शामली में नए टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ हुआ। डीएम अरविंद कुमार चौहान और अन्य अधिकारियों ने इस पार्क की सुविधाओं के बारे में बताया। यह पार्क न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देगा, बल्कि हजारों रोजगार...

शामली में नया टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ एवं सेमीनार का आयोजन किया गया। डीएम अरविंद कुमार चौहान एसपी रामसेवक गौतम व सहायक आयुक्त टैक्सटाइल आदि ने संयुक्त रूप से टैक्सटाइल पार्क का शुभारंभ किया। इस दौरान शामली, पानीपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के उधमियों ने भाग लिया। इस दौरान टैक्सटाइल पार्क की उपल्ब्धियां और उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। झिंझाना क्षेत्र के रोहन में गांव के जंगल में शासन ने टैक्सटाइल पार्क को स्वीकृति प्रदान की है। पीपी मॉडल पर टेक्सटाइल बिजनेस डाइजेस्ट के सीईओ रवि भूषण अरोड़ा पार्क विकसित का रहे है। इस पार्क में टैक्साइल उद्योग से जुड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जायेगी। शुक्रवार को शामली कैराना रोड स्थित एक रेस्टारेंट में पार्क शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डीएम अरविंद कुमार चौहान, एसपी राम सेवक गौतम, सहायक आयुक्त टेक्सटाइल (मेरठ मंडल) मनोज कुमार गर्ग, झिंझाना चेयरमैन सुरेश पाल और जीएम डीआईसी राजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोनेक्स टेक्सटाइल पार्क के निदेशक वैभव गोयल ने बताया कि पार्क में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, प्रबंधित आंतरिक सड़कें, शून्य द्रव निर्वहन (ZLD) वाली अपशिष्ट जल प्रबंधन प्रणाली, साझा बॉयलर, कौशल विकास केंद्र, परीक्षण प्रयोगशालाएँ, और उत्पाद प्रदर्शन के लिए साझा मर्चेंडाइजिंग सुविधा शामिल होगी। उन्होंने पार्क के एनिमेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल के माध्यम से इसकी भविष्य की झलक भी दिखाई। यूनिफाइड नॉलेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार अभिषेक ने पार्क में आने वाले उद्योगों को हर सहयोग का आश्वासन दिया। इसमें संयंत्र स्थापना से लेकर बाजार कनेक्टिविटी तक हर चरण में मार्गदर्शन के प्रति आश्वस्त किया। टेक्सटाइल बिजनेस डाइजेस्ट के सीईओ रवि भूषण अरोड़ा ने कहा कि यह सूबे का पहला टैक्सटाइल पार्क होगा। उन्होंने उपयुक्त टेक्सटाइल उत्पादों और परियोजनाओं की जानकारी साझा करते हुए तकनीकी सहायता का वचन दिया। इज़राइल की एक्स्ट्रा रिटेल ग्रुप के भारतीय सीईओ, पंकज अरोड़ा ने भारत से खरीदारी की जाने वाली वस्तुओं की सूची प्रस्तुत की और पार्क में इन उत्पादों के निर्माण हेतु इकाइयों स्थापित करने वालों के साथ सीधे अनुबंध करने का आश्वासन दिया।
शामली के विकास में मील का पत्थर
जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह पार्क न केवल शामली को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करेगा, बल्कि हज़ारों रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम ने सुरक्षा और अनुकूल व्यवसायिक माहौल सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।