कैराना कांधला मार्ग पर दौड़ने वाले रेत से भरे डपंर हुई कार्रवाई
Shamli News - यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे माफिया ने क्षेत्र में रेत से भरे वाहनों के कारण कई हादसे किए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायतों पर एआरटीओ ने पुलिस के साथ मिलकर जांच की और तीन डंपरों को पकड़कर सीज किया। इस...
क्षेत्र की यमुना नदी से खनन माफिया रात दिन वाहनों में भरकर अवैध रूप से खनन का कार्य कर रहे हैं। और बिना नंबर प्लेट के डंपर व टृको को में रेत भरकर रात दिन सड़कों को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़कों पर सरपट दौड़ लगा रहे हैं। कई दिनों से लगातार कैराना क्षेत्र में रेत से भारे वाहनों से हादसे होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से रेत से भरे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही शिकायतों के बाद एआरटीओ शामली रोहित राजपूत ने थाने की पुलिस के साथ में मिलाकर नगर के कैराना मार्ग स्थित थाने के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग में कैराना की ओर से आ रहे रेत से भरे तीन डंपरों को रोककर जब उनसे कागजात मांगे तो उनके पास पूर्ण कागजात नहीं मिले और क्षमता से अधिक वाहनों में रेत भरा पाया। एआरटीओ ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे तीनों वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। एआरटीओ की कार्रवाई से रेत खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।