कृष्णी नदी की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Shamli News - कृष्णी नदी की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को राजस्व विभाग ने मुक्त करवा दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई। लगभग चार बीघा जमीन पर कब्जा था, जिसे ट्रैक्टर से फसल नष्ट...

कृष्णी नदी की जमीन पर लगे अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचे भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कर दिया इस दौरान भूमि पर लगी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर कब्जा मुक्त किया गया। थाना भवन क्षेत्र के गांव मल्लापुर के जंगल से गुजर रही कृष्णा नदी की सरकारी भूमि पर कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को उपजिलाधिकारी के आदेश पर गांव मुल्लापुर नदी के निकट नागवा पट्टी में खसरा नबंर 1829.1830 की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। कानूनगो शैलेंद्र चौधरी, लेखपाल यतेंद्र कुमार पुलिस एसआई राजेंद्र मालिक पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा मौजूदा जमीन की पमाइश की।
इस दौरान राजस्व अधिकारियों ने जांच में लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा चिन्हित करते हुए जमीन पर लगी चेरी आदि की फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर भूमि को कब्जा मुक्त करवा दिया। लेखपाल यतेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त भूमि पर थाना भवन निवासी देशराज का कब्जा था। जिस पर ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।