Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Mini Petrol Pump Sealed in Haryana Operator to Face Legal Action

अवैध पेट्रोल पंप संचालक के विरूद्ध मुकदमा होगा दर्ज

Shamli News - हरियाणा सीमा पर कांधला क्षेत्र के इस्सोपुर में अवैध मिनी पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। पंप संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अधिकारियों ने मौके से 620 लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 18 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सीमा पर कांधला क्षेत्र के इस्सोपुर से आगे में अवैध मिनी पेट्रोल पंप को सील किया गया था। मामले में पंप संचालक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुल टील में हरियाणा सीमा पर अवैध मिनी पेट्रोल पंप चलने की सूचना पर शुक्रवार को जिला आपूर्ति अधिकारी व एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने छापा मारा था। मौके पर जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल निवासी सेल्समैन पंकज कुमार द्वारा पेट्रोल व डीजल बेचा जा रहा था। मौके पर 620 लीटर पेट्रोल व 230 लीटर डीजल बरामद हुआ था, लेकिन सेल्समैन पेट्रोल बेचने व रखने का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका था। इसके बाद अधिकारियों ने मिनी पैट्रोल पंप पर सील लगा दी थी। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए डीएम से अनुमोदन की कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें