Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Mini Bus Operations Continue on Shamli-Loni Route Despite Administration s Ban

तीन बसें सीज फिर भी शामली और लोनी के बीच दौड़ी मिनी बसें

Shamli News - शामली-लोनी रूट पर 48 मिनी बसों का संचालन रोकने के बावजूद, रविवार को फिर से बसों का संचालन शुरू हो गया। प्रशासन ने तीन बसों को सीज कर दिया था, लेकिन बस संचालक कोर्ट के स्टे का हवाला देकर कार्यवाही को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 15 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

शामली लोनी रूट पर संचालि 48 मिनी बसों के संचालन पर रोक लगाने के बावजूद बसों का संचालन बंद है। जिला प्रशासन तीन बसों को सीज करचुका है। साथ ही बसों का संचालन बंद करवा दिया था, लेकिन रविवार में फिर बसों का संचालन शुरू हो गया। शहर के रोडवेज बस स्टेंड से शामली और लोनी के बीच सवारियों को भरकर चलाया गया। बस संचालकों का कहना है कि उनके पास भी न्यायालय का स्टे है। शामली और लोनी के बीच मिनी बसें बिना परमिट के धडल्ले से दौड़ रही हैं। परिवहन निगम द्वारा रॉयल्टी की व्यवस्था समाप्त कर दिए

जाने के वर्षों बाद भी बसें बेधड़क संचालन हो रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार जिला पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीन बसों को सीज किया जा चुका है। प्रशासन ने बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए है लेकिन बस संचालक भी बसों का संचालन बंद नहीं कर रहे है। रविवार को प्रशासनिक कार्रवई के बावजूद बसों का संचालन शुरू रहा। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि मिनी बस संचालक पुलिस व प्रशासनिक आदेशों को तांक पर रखकर बसों का संचालन कर रहे है। अधिकारी आते है तो बसों का संचालन कुछ समय के लिए बंद हो जाता है, लेकिन अधिकारियों के जाने के बाद फिर से मिनी बसो का संचालन शुरू कर दिया जाता है। रविवार को दिनभर मिनी बसे रोडवेज बस स्टेंड के बाहर से सवारियां को भरकर चलती रही, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें