Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIllegal Building Construction Action by Development Authority in Muzaffarnagar

बिना मानचित्र भवन निर्माण पर निर्माण का रोका

Shamli News - विकास प्राधिकरण ने मुजफ्फरनगर में अवैध भवन निर्माण करने वाले भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। टीम ने भवन पर नोटिस चस्पा किया और निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। भवन स्वामी को स्वीकृत मानचित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण के लिए विभाग अनुमति और मानचित्र स्वीकृत न कराने पर अवैध रूप से भवन निर्माण करने पर विकास प्राधिकरण की टीम ने भवन स्वामी के विरुद्ध कार्रवाही शुरू कर दी। टीम ने भवन पर नोटिस चस्पा कर निर्माण कार्य रुकवा कर भवन स्वामी को कागजों के साथ उपस्थित होने की आदेश दिए हैं। नगर के कैराना बायपास मार्ग कॉलोनी में अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा था। जनपद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने मामले को संज्ञान में लेकर भवन निर्माण करने वाले स्वामी को नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण को रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन विकास प्राधिकरण की रोक के बावजूद भी भवन का निर्माण किया जा रहा था। विकास प्राधिकरण ने मामले पर संज्ञान लेकर भवन निर्माण पर नोटिस चस्पा कर भवन स्वामी को विभाग से स्वीकृत मानचित्र के साथ कार्यालय में उपस्थित होने की चेतावनी दी। इसके संबंध में विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर उपस्थित होने का नोटिस चस्पा भी किया है। साथ ही कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। टीम की कार्रवाई से भवन स्वामी में हड़कम मचा हुआ है। गौरतलब है कि नगर में बड़े पैमाने पर गगनचुंबी अवैध भवन व कॉलोनीयों का निर्माण हुआ है। लेकिन विकास प्राधिकरण के पास में इन अवैध भवनों में कॉलोनी का कोई लेखा जोखा नहीं है। विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें