दहेज का सामान बेचने जा रहे नशेड़ी पति को पुलिस ने रोका
Shamli News - निवासी सायरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी इरम का निकाह लगभग तीन वर्ष पहले जनपद बागपत के कस्बा बपति द्वारा विवाहिता महिला के दहेज
पति द्वारा विवाहिता महिला के दहेज का सामान बेचने का विरोध करने पर पति ने महिला के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला की मां ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जनपद सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र के थानांतर्गत मौहल्ला गुलाम मोनिया निवासी सायरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी इरम का निकाह लगभग तीन वर्ष पहले जनपद बागपत के कस्बा बड़ौत निवासी युवक के साथ किया था। आरोप है कि पीड़िता का दामाद नशा कर आए दिन उसकी बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। पीड़िता के अनुसार मारपीट से परेशान होकर उसकी बेटी इरम कई माह से मायके में ही रह रही है। आरोप है कि उसका दामाद घर का सारा सामान एक जुगाड में भरकर कांधला बेचने के लिए जा रहा था। सूचना पर पीड़िता भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। और सामान से भरे जुगाड को रोक लिया। मामले को लेकर दामाद ने हंगामा करते हुए महिला के साथ हाथापाई की। पीड़ित महिला ने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया और घरेलू समान से भरे जुगाड को भी थाने ले आई। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।