Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHusband Assaults Wife Over Dowry Goods Sale Dispute in Saharanpur

दहेज का सामान बेचने जा रहे नशेड़ी पति को पुलिस ने रोका

Shamli News - निवासी सायरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी इरम का निकाह लगभग तीन वर्ष पहले जनपद बागपत के कस्बा बपति द्वारा विवाहिता महिला के दहेज

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 13 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

पति द्वारा विवाहिता महिला के दहेज का सामान बेचने का विरोध करने पर पति ने महिला के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला की मां ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जनपद सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र के थानांतर्गत मौहल्ला गुलाम मोनिया निवासी सायरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी इरम का निकाह लगभग तीन वर्ष पहले जनपद बागपत के कस्बा बड़ौत निवासी युवक के साथ किया था। आरोप है कि पीड़िता का दामाद नशा कर आए दिन उसकी बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। पीड़िता के अनुसार मारपीट से परेशान होकर उसकी बेटी इरम कई माह से मायके में ही रह रही है। आरोप है कि उसका दामाद घर का सारा सामान एक जुगाड में भरकर कांधला बेचने के लिए जा रहा था। सूचना पर पीड़िता भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। और सामान से भरे जुगाड को रोक लिया। मामले को लेकर दामाद ने हंगामा करते हुए महिला के साथ हाथापाई की। पीड़ित महिला ने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया और घरेलू समान से भरे जुगाड को भी थाने ले आई। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें