पत्नी बन गई दरोगा को अब दे रही तलाक की धमकी
एक युवक ने महिला थाना में शिकायत की है कि उसकी पत्नी, जो अब दरोगा बन गई है, उसे तलाक देने की धमकी दे रही है। युवक का आरोप है कि उसने पत्नी की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया और शादी के बाद भी उसे आर्थिक सहायता...
एक युवक ने महिला थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर पत्नी पर दरोगा बनने के बाद तालाक देने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवक बोला कि पत्नी को दरोगा बनाने में उसने कर्ज तक लिया, लेकिन अब उसके साथ रहने और मिलने से भी इंकार कर रही है। जनपद के एक गांव निवासी युवक और मेरठ जनपद की एक युवती दोनों साथ में कोचिंग करते थे। दोनों के बीच मधु व्यवहार था। युवक का कहना है कि वह अपने घर से पैसे लेकर युवती को देता और उसकी पढाई का खर्च उठाता था। इस दौरान युवती उत्तर प्रदेश पुलिस में जेल वार्ड कांस्टेबल पद पर भर्ती हो गई। इसके बाद दो साल पहले युवक ने युवती के परिजनों को मना लिया और मेरठ में दोनों की शादी हो गई। इसके बाद भी वह अपनी पत्नी को ऑनलाइन कोचिंग करवाता रहा जिसके लिए उसने कर्ज भी लिया था। इस दौरान महिला कांस्टेबल से दरोगा बन गई और अब वह संभल जनपद में तैनात बताई गई है। युवक का आरोप है कि जब वह संभल गया था तो वहां पति पत्नी के बीच विवाद हुआ तो महिला और उसके भाई ने युवक के साथ मारपीट करते हुए बुलट बाइक छीनकर उसे घर से निकाल दिया। मान मनौवल के बाद स्थिति सामान्य हुई तो आरोप है कि महिला अपने परिजनों के साथ गांव आई और सारे जेवरात उठाकर ले गई और धमकी देने लगी। जब युवक के परिजनों व रिश्तेदारों ने सुलह समझौते के प्रयास कराए तो आरोप है कि महिला के परिजनों ने उनके साथ भी अभद्रतता की और तलाक देने की धमकी दी। युवक का कहना है कि महिला के पेट में उसका बच्चा है जिसका वह गर्भपात करा सकती है। पीड़ित युवक ने शामली महिला थाने में शिकायती पत्र देते हुए उसकी व उसके होने वाले बच्चे की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।