विधायक को शाल उड़ाकर किया सम्मानित
मेरठ करनाल हाईवे पर बिडौली स्थित गुरुद्वारे में बाबा बुड्ढा साहिब जी के प्रकाश दिवस पर विधायक नाहिद हसन को सम्मानित किया गया। उन्होंने धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा...
मेरठ करनाल हाईवे पर बिडौली स्थित गुरुद्वारे में बाबा बुड्ढा साहिब जी के प्रकाश दिवस के पवित्र अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैराना विधायक नाहिद हसन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। शुक्रवार को मेरठ करनाल हाईवे पर बिडौली में स्थित बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में चल रहे प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में कैराना विधायक नाहिद हसन भी पहुंचे। नाहिद हसन ने गुरुद्वारे की सेवाओं और बाबा बुड्ढा साहिब की शिक्षाओं की प्रशंसा की, कहा ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज को एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए सभी को एकजुट रहने की बात कही। कार्यक्रम में संगत के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। अरदास के दौरान क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। गुरुद्वारा में चल रहे कार्यक्रम में गुरु का लंगर भी निरंतर चलता रहा। विधायक नाहिद हसन को प्रबंधन जतिंदर सिंह और हरदीप सिंह, संगत के प्रमुख साथी जत्थेदार बाबा दिलबाग सिंह, भाई सुलखान सिंह, निशान सिंह, संत माता जसविंदर कौर, रणजीत सिंह के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।