Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHindu Raksha Dal s Controversial Hanuman Chalisa Recitation in Kairana Sparks Tension

कंडेला के शिव मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

Shamli News - 22 अप्रैल को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने कैराना में हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद 6 लोगों को शिव मंदिर में पाठ करने की अनुमति मिली। पुलिस की सुरक्षा में सभी लोग मंदिर पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
कंडेला के शिव मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैनलों पर हिन्दू रक्षादल के एक कार्यकर्ता ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 22 अप्रैल को वह कैराना में आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता की चेतावनी के बाद 6 लोगों को हनुमान शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने की परमिशन दी गई। जिसके बाद सभी छह लोगों ने कंडेला के शिव मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा। पिछले दिनों सपा सांसद इकरा हसन के द्वारा संसद भवन के बाहर मीडिया चैनलों को ईद की नमाज को लेकर इंटरव्यू दिया था। जिसमें सांसद इकरा हसन के द्वारा ईदगाह व मस्जिद के अंदर जगह न होने पर पूर्व की तरह कुछ समय के लिए ईदगाह समाज सड़कों पर अदा करने की मांग की थी। साथ ही सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट से भी मामले का संज्ञान लेकर स्थित स्पष्ट करने की अपील की थी। इसी बयान को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैनलों पर हिंदू रक्षा दल के गाजियाबाद निवासी पिंकी चौधरी के द्वारा वीडियो बयान जारी किया गया। जिसमें हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने सांसद इकरा हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विरोध स्वरूप 22 अप्रैल को कैराना नगर के चौंक बाजार में आकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी। वहीं हिन्दू रक्षा दल की चेतावनी के बाद दिनभर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। देर शाम करीब 6 बजे हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता ललित शर्मा, महेन्द्र अनुपानंदगिरी महाराज जूला अखाड़ा, अमित प्रजापति, अनिल गोस्वामी, यति परमानंद गिरी व भगवान सिंह को पुलिस प्रशासन ने हनुमान चालीसा का पाठ करने की परमिशन दी। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में सभी 6 लोग काले रंग की स्कॉर्पियो गाडी में सवार होकर गांव कंडेला के शिव मंदिर में पहुंचे। जहां पर सभी ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें