Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHelpline Number Launched for Disabled Pension and Issues Resolution

हेल्पलाईन नंबर से होगा दिव्यांगजन की समस्याओं का समाधान

Shamli News - खण्ड विकास अधिकारी और जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने दिव्यांग पेंशन और अन्य समस्याओं के ऑनलाइन समाधान के लिए 8791491011 हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। यह नंबर दिव्यांगजन को उनकी समस्याओं के समाधान में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 28 Nov 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

खण्ड विकास अधिकारी व जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने दिव्यांग पेंशन सहित उनसे जुडी अन्य समस्याओं के ऑनलाईन समाधान के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। जिससे दिव्यांगजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये भटकना नही पडेगा। गुरूवार को जिला दिव्यांगजन अधिकारी व बीडीओ कांधला अंशुल कुमार चौहान ने दिव्यांग जन पेंशन व उनसे जुडी अन्य समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि जिला दिव्यांगजन विाभाग की और से दिव्यांगजन पेंशन बनवाने व अन्य समस्याओं के मोके पर समाधान के लिये दिव्यांगजन विभाग शामली ने हेल्पलाईन नंबर 8791491011 को जारी किया था। जिसका उददेश्य दिव्यांग जन की समस्याओं का समाधान करना है। विभाग के द्वारा लगातार प्रयास कर दिव्यांगजनों को हेल्पलाईन नंबरों से जोडा जा रहा है। ताकि दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक स्तर व जनपद कार्यालय के चक्कर न काटने पडे।

इनसेट-

हेल्पलाईन नबंर पर 8791491011 पर होगा समस्या का समाधान

कांधला, दिव्यांगजन विभाग ने नंबर जारी किया है। जिस पर व्हाट्सएप मैसेज की सुविधा भी है। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान के अनुसार प्रतिदिन उनके द्वारा खुद हेल्पलाईन नंबर का निरीक्षण किया जाता है। और समस्या का समाधान किया जाता है।

-

हेल्पलाईन नंबर से बनेगी दिव्यांग पेंशन

कांधला, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान के अनुसार हेल्पलाईन नंबर पर दिव्यांगजन पेंशन, दिव्यांगजन प्रमाण, केवाईसी, कृत्रिम अंग से सम्बन्धित समस्याओं के मिलने पर तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। हेल्पलाईन नंबर का प्रचार प्रसार कर दिव्यांगजन को जोडा जा रहा है। जिससे दिव्यागजन से जुडी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ दिलाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें