बारिश से सड़के हुई जलमग्न राहगीर हुए परेशान
Shamli News - झिंझाना में दो घंटे की झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे बिडौली बस स्टैंड और केरटू बाईपास पर लोगों को परेशानी हुई। चंदनपुरी और साजिद नगर के लोग भी प्रभावित हुए। बारिश रुकने के घंटों बाद पानी...
झिंझाना। दो घंटे की झमाझम बारिश से कस्बे की सड़कें जलमग्न हो गई। जिसमें सबसे अधिक बिडौली बस स्टैंड तथा केरटू बाईपास से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई। चंदनपुरी व साजिद नगर के लोगों का आवागमन भी बाधित रहा। बारिश रुकने के घंटों बाद पानी सूखने पर यातायात सुचारू हुआ। शनिवार की दोपहर कस्बे में झमाझम बारिश से सभी सड़के जलमग्न हो गई। दो घंटे चली बारिश के बाद जब बारिश हल्की हुई तो सभी स्कूलों में रुके बच्चे घरों की ओर दौड़ पड़े। दूसरी ओर जल भराव से साजिद नगर ओर चंदनपुरी सहित दोनों बस्तियों का आवागमन बंद हो गया। बारिश रुकने के काफी देर बाद भी सड़क पर पानी भरा रहा। वहीं दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया। मैन बाजार तथा अन्य सड़को से बारिश का पानी घंटों बाद निकला। तब जाकर चंदनपुरी, केरटू बाईपास, साजिद नगर तथा अन्य मार्गों पर आवागम सुचारू हुआ।वहीं बारिश होने से उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।