Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHealth Fair Held Every Sunday in District 26 Patients Treated for Common Ailments

जिलेभर की सीएचसी में हुआ अरोग्य मेले का आयोजन

Shamli News - जिलेभर की सभी सीएचसी पर हर रविवार आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 26 मरीजों ने रोग जांच कर इलाज कराया। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी खांसी और जुकाम से पीड़ित थे। शामली सीएचसी में एक मासूम मरीज निमोनिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 24 Nov 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

शासनादेश पर जिलेभर की सभी सीएचसी पर हर रविवार आरोग्य मेला लगाया गया। जिसमें 26 मरीजों ने रोग जांच कर अपना इलाज कराया। इन मरीजों में अधिकतर मरीजों को बुखार,सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज पहुचें जिनको रोग जांच कर दवां दी गई। हर रविवार जलेभर की सभी सीएचसी पर लगें आरोग्य मेले में सैकडों मरीजों के रोग जांच कर दवा दी गई। वही शामली सीएचसी में आरोग्य मेले में पहुचे 26 मरीजों का चिकित्सको द्वारा इलाज किया गया। जिसके चलते आरोग्य मेले मे तैनात चिकित्सक ने बताया की बदलते मौसम के कारण आरोग्य मेले में पहुचें मरीजों में अधिकतर मरीज बुखार,सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज पहुचें। वही एक मासूम मरीज भी निमूनिया से पीडित पहुचा था। जिनको दवां दे कर इलाज कर घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें