जिलेभर की सीएचसी में हुआ अरोग्य मेले का आयोजन
Shamli News - जिलेभर की सभी सीएचसी पर हर रविवार आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 26 मरीजों ने रोग जांच कर इलाज कराया। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी खांसी और जुकाम से पीड़ित थे। शामली सीएचसी में एक मासूम मरीज निमोनिया...
शासनादेश पर जिलेभर की सभी सीएचसी पर हर रविवार आरोग्य मेला लगाया गया। जिसमें 26 मरीजों ने रोग जांच कर अपना इलाज कराया। इन मरीजों में अधिकतर मरीजों को बुखार,सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज पहुचें जिनको रोग जांच कर दवां दी गई। हर रविवार जलेभर की सभी सीएचसी पर लगें आरोग्य मेले में सैकडों मरीजों के रोग जांच कर दवा दी गई। वही शामली सीएचसी में आरोग्य मेले में पहुचे 26 मरीजों का चिकित्सको द्वारा इलाज किया गया। जिसके चलते आरोग्य मेले मे तैनात चिकित्सक ने बताया की बदलते मौसम के कारण आरोग्य मेले में पहुचें मरीजों में अधिकतर मरीज बुखार,सर्दी खांसी, जुकाम के मरीज पहुचें। वही एक मासूम मरीज भी निमूनिया से पीडित पहुचा था। जिनको दवां दे कर इलाज कर घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।