मेडिकल जांच शिविर में महिलाओं को वितरित की दवा
Shamli News - महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा कैराना में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की नर्सों ने महिलाओं और बालिकाओं की स्वास्थ्य...
एसडीएम सदर व प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन के निर्देशानुसार बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत सोमवार को महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैराना में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से स्टॉफ नर्स, एनम और आशा बहने, महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेन्टर की स्टॉफ स्टॉफ नर्स पल्लवी द्वारा मरीजों को दवाई, तथा महिलाओं व बालिकाओं की बीपी की जांच, शुगर की जांच तापमान चेक किया गया। गर्भवती महिलाओं को आयरन कैलशियम की दवाईया दी गई। महिलाओं का वजन चैक करने के साथ ही ग्राम की बालिकाओ व महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी व संचारी रोगो से बचाव के लिये जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग की बाल संरक्षण अधिकारी मंजू चौधरी के द्वारा महिला कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।