इंटर कॉलेज में नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन
Shamli News - कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें अध्यापक, अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने सभी के उज्जवल भविष्य...

कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के नये सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया।वहीं प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में नये सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें ब्रह्मा आचार्य देवेंद्र ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न कराय। छात्राओं ने भी यज्ञ किया और मां शारदे से और यज्ञ भगवान से प्रार्थना की कि हमारा यह परिवार सुखी रहे, दीर्घायु हो, स्वस्थ रहे और उन्नति करें।हवन यज्ञ के लिए छात्र छात्राओं द्वारा हवन पूजा सामग्री ओर घी का अपने अपने घर से लाकर सहयोग किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सहित छात्र-छात्राएं व अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।