बिडौली से रेत खनन के वाहनों को हरियाणा विजलेंस टीम ने रोका
हरियाणा के बिडौली में रेत खनन पट्टे से रेत ले जा रहे वाहनों को हरियाणा विजलेंस टीम ने रोका। किसानों की शिकायत पर प्रशासन ने जांच की और पाया कि रेत खनन यूपी में हो रहा है। हरियाणा प्रशासन ने वाहन रोकने...
जनपद के बिडौली में हरियाणा सीमा पर रेत खनन पट्टे से रेत ले जा रहे वाहनों को हरियाणा की विजलेंस टीम ने रोक दिया। हरियाणा प्रशासन ने खनन के वाहनों को हरियाणा से होकर जाने की बात कही।रेत खनन ठेकेदार की शिकायत पर एसडीएम ऊन,सीओ कैराना व थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद हरियाणा प्रशासन को बताया गया कि रास्ता उत्तर प्रदेश की सीमा में है ओर उसी में रेत खनन चल रहा है। पहले दोनों प्रदेशों की संयुक्त टीम मामले की जांच करें।जिसके बाद हरियाणा प्रशासन वापिस लौट गया। हरियाणा के कुछ रेत माफियाओं ने वहां के किसानों को भ्रमित कर रेत खनन के वाहनों को रुकवा दिया। किसानों ने मामले की सूचना हरियाणा प्रशासन विजलेंस टीम को दी थी। जिसमे किसानों ने आरोप लगाया था कि रेत खनन का वेध पट्टा उत्तर प्रदेश की सीमा में चल रहा है, लेकिन रेत खनन के वाहन हरियाणा की सीमा से होकर गुजर रहे हैं। जिसके बाद हरियाणा प्रशासन की विजलेंस टीम ने भी बुधवार की शाम को मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी करते हुए रेत से भरे वाहनों को रोक दिया था। जिसके बाद खन के ठेकेदारों मामले की जानकारी शामली जिला प्रशासन को दी गयी। इस पर दोपहर को एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा,सीओ कैराना श्याम सिंह,थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।मामले की जांच करते हैं एसडीएम ऊन व सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया कि खनन का पट्टा उत्तर प्रदेश की सीमा में चल रहा है ओर रास्ता भी उत्तर प्रदेश की सीमा का है। भविष्य में अगर इस तरह वाहनों को रोका गया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया बिडौली हरियाणा बार्डर पर हरियाणा की विजलेंस टीम द्वारा रेत से भरे वाहनों को रोका गया था। जिसमे विजलेंस टीम को सूचना मिली थी कि रेत के भरे वाहन हरियाणा की सीमा से निकल रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रास्ता यूपी में ही पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।