Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHaryana Traders and Medical Association Protest Against Police Harassment

हरियाणा पुलिस के विरोध मे व्यापारिक संगठन हुये एकजुट,झूठे केसो मे फंसाने का आरोप

Shamli News - व्यापारी संगठन और मेडिकल एसोशियन ने हरियाणा पुलिस द्वारा दवा व्यापारियों को परेशान करने का विरोध किया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि वे कानूनी रूप से व्यवसाय कर रहे हैं और पुलिस के दुरुपयोग का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 24 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा पुलिस के विरोध मे व्यापारिक संगठन हुये एकजुट,झूठे केसो मे फंसाने का आरोप

व्यापारी संगठन व मेडिकल एसोशियन के लोगो ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया और हरियाणा पुलिस द्वारा दवा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने का विरोध किया। व्यापारियों ने पुलिस चौकी प्रभारी से आमद कराकर ,निगरानी मे जॉच की मांग की गई। बैठक के दौरान प्रतिष्ठान मंडल के प्रदेश सचिव पवन संगल ने बताया कि सभी व्यापारी सही तरीके से व्यवसाय कर रहे हैं और कानूनी रूप से दवा एवं अन्य उत्पाद बेच रहे हैं। लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा बिना किसी उचित कारण के व्यापारियों को डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस को अपने अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और निर्दाेष व्यापारियों को परेशान करने की बजाए असली अपराधियों पर ध्यान देना चाहिए।

जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यापारी गलत गतिविधियों में शामिल है, तो पुलिस को उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन गलत आरोप लगाकर व्यापारियों को तंग करना अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यापारी को पुलिस द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है, तो वह इसकी जानकारी तुरंत व्यापार संघ को दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके।

बैठक में चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस किसी भी व्यापारी को बिना उचित कारण परेशान नहीं करेगी और सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें