Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHaryana Roadways Bus Collision Near Delhi Road Children Escape Unscathed

हरियाणा रोडवेज ने मारी कार में टक्कर, बच्चे बाल बाल बचे

Shamli News - शुक्रवार को दिल्ली रोड पर हरियाणा रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मारी, जिसमें कार में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। बस चालक पर लापरवाही का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 10 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा रोडवेज ने मारी कार में टक्कर, बच्चे बाल बाल बचे

शुक्रवार को शहर के दिल्ली रोड पर एक हरियाणा रोडवेज बस द्वारा कार में टक्कर मार दिए जाने से कार सवार बच्चे बाल बाल बच गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कार से बच्चों को बाहर निकाला और बस चालक को भला बुरा कहा। बच्चों केा आंशिक चोट आने के कारण बाद में कार सवार कार लेकर चला गया। शुक्रवार सवेरे घने कोहरे के चलते शहर के दिल्ली रोड पर एक हरियाणा रोडवेज बस का चालक जब बस को मोड रहा था तो अचानक से पीछे से आ रही एक कार में बस की भिडंत हो गई। कार में सवार छोटे बच्चे बाल बाल बच गए। हादसे में बच्चों ने चीख पुकार शुरू कर दी। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्चों को आंशित रूप से चोटे आई थी। इस दौरान कार सवार युवक ने जमकर हंगामा किया और बस चालक पर लापरवाही से बस को चलाने का आरोप लगाया। बाद में बस चालक द्वारा क्षतिग्रस्त कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के बाद मामला निपट गया। कोहरे चलते कार दिखाई न देने से एक बडा हादसा भी हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें