Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHaryana Police Rescues Missing Young Woman Based on Location Tracking

हरियाणा पुलिस की दबिश, लापता युवती बरामद

Shamli News - हरियाणा पुलिस ने कैराना में एक युवती को बरामद किया, जो चार अगस्त से लापता थी। युवती के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसआई रामनिवास और उनकी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी और युवती को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 Oct 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर नगर में दबिश देकर लापता युवती को बरामद किया है। इसके बाद टीम लौट गई। शुक्रवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना चांदनी बाग में तैनात एसआई रामनिवास ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। एसआई ने बताया कि चार अगस्त को उनके थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी। इस मामले में युवती के पिता की ओर से उनके यहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवती की लोकशन कैराना में मिल रही थी। टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के एक मोहल्ले में दबिश दी। जहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। बाद में टीम युवती को लेकर हरियाणा रवाना हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें