भैस चोरी के आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस की दबिश
Shamli News - हरियाणा के रोहतक पुलिस ने भैस चोरी के आरोपी की तलाश में कैराना क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस ने जेल में बंद दो बदमाशों को साथ लाकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपने साथी का नाम बताया है, जिसकी तलाश जारी...

भैस चोरी के आरोपी की तलाश में हरियाणा के रोहतक थानें की पुलिस ने कैराना क्षेत्र में दबिश दी। हरियाणा पुलिस जेल में बंद झिंझाना निवासी दो बदमाशों को भी पीसीआर पर अपने साथ लेकर आयी है। बृहस्पतिवार को हरियाणा के रोहतक थाने के एसआई प्रदीप कुमार ने अपनी टीम व कमांडो की टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज करायी। हरियाणा पुलिस व कमांडो दो गाडियों में सवार थे। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में भैस चेारी के बडे गिरोह को पकडा गया था। पकडे गये दो आरोपी झिंझाना के रहने वाले है। दो आरोपियों को अदालत से आदेश प्राप्त करके पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उन्होने कैराना निवासी अपने एक साथी का नाम भी बताया है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। देर शाम तक हरियाणा पुलिस क्षेत्र में मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।