बिना आमद दर्ज कराये हरियाणा पुलिस क्षेत्र में नही देगी दबिश
Shamli News - हरियाणा पुलिस के उत्पीड़न से परेशान सराफा व्यापारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस बिना सबूत के उन्हें उठाती है। कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया कि हरियाणा पुलिस को अब...

एक दिन पहले हरियाणा पुलिस के उत्पीडन से परेशान नगर के सराफा व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था। व्यापारियों का आरोप था कि हरियाणा पुलिस बिना किसी ठोस सबूत के चुपचाप बाजार में आकर व्यापारियों को अपने साथ ले जाती है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अब हरियाणा पुलिस बिना आमद दर्ज कराये बाजार में नही आयेगी। रविवार को हरियाणा की पानीपत सीआईए नगर में दबिश देकर एक सराफा व्यापारी को अपने साथ पानीपत ले गई थी तथा उसी दिन शाम के समय व्यापारी को छोड दिया था। इसके बाद सोमवार को भी सादी वर्दी में हरियाणा पुलिस के जवान बिना आमद दर्ज कराये चौक बाजार के पास एक व्यापारी के बारे में पूछताछ कर रहे थे। व्यापारी की दुकान बंद मिलने पर हरियाणा पुलिस वापस चली गई थी। बाद में शाम के समय करीब 50 व्यापारी कोतवाली पहुंचे तथा हरियाणा पुलिस पर व्यापारियों को उत्पीडन करने का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी लौट गये थे। कोतवाली प्रभारी धमेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस को क्षेत्र. में दबिश देने से पहले कोतवाली में आमद दर्ज करानी होगी तथा मुकदमें की एफआईआर व आरोपी का नाम दर्ज कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।