गुरू तेगबहादुर की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई
शामली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरू तेगबहादुर की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने छात्रों को उनके बलिदान और जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा।...
शामली। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरू तेगबहादुर की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं गुरू तेगबहादुर के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा व मधुबन ने बताया कि गुरू तेगबहादुर जी सिक्खों के नौवें गुरू थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरू तेगबहादुर का अद्वितीय स्थान है। गुरूद्वारा शीशगंज साहिब तथा गुरूद्वारा रकाब सिंह साहिब उन स्थानों का स्मरण कराते है जहाँ गुरू जी ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दे दिया। शाश्वत मूल्यों के प्रति उनका बलिदान देना वस्तुतः सांस्कृतिक विरासत और इच्छित जीवन विधान के पक्ष में एक परम साहसिक अभियान था। भारतीय जनमानस में उन्हें सदैव याद किया जायेगा। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने भी गुरू तेगबहादुर के सर्वाेच्च बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी।इस अवसर पर प प्रधानाचार्य मलूक चन्द, पुष्पेन्द्र कुमार, नीटू कुमार, कवीन्द्र, अमन कुमार, सोमदत्त, अमित कुमार, अशोक कुमार, भानू कुमार, रजत कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।