सुंदरनगर में प्रकाश पर्व पर कथा प्रवचन का आयोजन,संगत को दिया गुरूज्ञान
सोमवार को सुन्दरनगर में गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में माथा टेका, अरदास की और कीर्तन किया। एसजीपीसी के सदस्य मनजिंदर सिंह ने कथा प्रवचन...
गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व पर सोमवार को सुन्दरनगर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और अरदास की। गुरुद्वारों में कथा, कीर्तन किया गया और पर्व को देखते हुये दरबार को रंगीन लाईटो से सजाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लंगर, सुरक्षा व्यवस्था सहित अलग-अलग सेवा की। चौसाना के गांव सुन्दरनगर में स्थित गुरूद्वारा साहिब को प्रकाश उत्सव को मनाने के लिये हर कोई तैयार है। जिसके लिये गुरूद्वारें को रंगजीन लाईटो से सुंदर सजाया गया है। उत्सव को खास मनाने के लिये एसजीपीसी अमृतसर के धर्म प्रसार कमेटी के सदस्य मनजिंदर सिंह द्वारा रविवार की शाम को गुरूद्वारे में कथा प्रवचन किया गया। इस दौरान गुरूदेव जी के जीवन के बारे में संगत को शिक्षा दी गई और सिखो के इतिहास का वर्णन किया गया।
गुरूद्वारे के प्रधान गुरूबाज सिंह ने बताया कि गुरूद्वारे मे 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक अखंड पाठ का आयेाजन किया गया। वही 15 नवम्बर को भोग का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।