श्रीरामलला विराजमान की नगर में भ्रमण यात्रा निकाली
Shamli News - श्री रामनवमी के अवसर पर बनखंडी महादेव मंदिर से श्री रामलला और उनके तीनों भाइयों की नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में अनेक देवी-देवताओं की झांकियां थीं और श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों पर...

श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर बनखंडी महादेव मंदिर से श्री रामलला विराजमान की तीनों भाइयों संग नगर में भ्रमण यात्रा निकाली गई। रविवार शाम करीब चार बजे श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर बनखंडी महादेव मंदिर से श्री रामलला विराजमान और उनके तीनों भाइयों लक्ष्मण, भारत और शत्रुघन की नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री गणेश, विष्णु भगवान, खाटू श्याम, रामेश्वरम महादेव, बालक राम अयोध्या धाम, अघोरियों संग शिव बारात और मां दुर्गा की सुंदर-सुंदर झांकियां थी। वही बैंड बाजों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे थे। शोभा यात्रा के अंत में फूलों से सजे रथ पर प्रभु श्री राम और उनके भाई विराजमान थे। शोभा यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की इसके अलावा प्रसाद का भी वितरण किया गया। शोभा यात्रा बनखंडी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार, जोडिया कुआं, सराफा बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद, मीना मार्केट, पट्टो वाला, गुंबद, शामली बस स्टैंड, टीचर कॉलोनी और सत्यम कॉलोनी होते हुए बनखंडी महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।