माता जी संसघ का हुआ क्षेत्र पर मंगल प्रवेश
Shamli News - श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में आर्यिक 105 संत माताओं का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर 16 मण्डलीय शांतिविधान और मूर्ति स्थापना का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के...

श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में मंगल प्रवेश बडे ही धूम धाम के साथ हुआ। मंगल प्रवेश में आर्यिक 105 आर्षमति माता आर्यिका, अमोघमति माता, आर्यिका, अर्पणमति माता, आर्यिका अंशमति माता का मंगल प्रवेश ढोल बाजो के साथ हुआ। इन्ही संत माताओं के सानिध्य मे बुधवार को 16 मण्डलीय शांतिविधान होगा। जिसकी दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में तैयारिया जोरो से चल रही है। शान्ति विधान के बाद मूर्ति स्थापना व अजित नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव आर्यिका अर्ष मति माता के सानिध्य में होगा । इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष तरुण कुमार जैन, मंत्री सुशील कुमार जैन, सतेन्द्र कुमार जैन, प. सनत कुमार जैन, सतीस जैन, पं. अर्पण जैन, सचिन जैन,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।