Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGovernment Struggles with Farmer Registry Portal Issues Thousands at Risk of Missing Benefits

हजारों किसानों की सम्मान निधि किस्त पर संकट

Shamli News - सरकार फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रयासरत है, लेकिन पोर्टल की समस्याओं के कारण हजारों किसान वंचित रह गए हैं। ऊन तहसील में केवल 12.75% किसानों की रजिस्ट्री हो पाई है। ठग भी भोले किसानों से पैसे ऐंठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 8 Jan 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on

फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिये सरकार भरसक प्रयास कर रही है,लेकिन पोर्टल की समस्याओं के कारण कार्य अधर मे लटका हुआ है। कृषि विभाग व राजस्व विभाग की टीमें आयंे दिन कैम्प लगाती है,पर पोर्टल की दिक्कतांे के कारण वापस लौंट जाती हैं। जिस वजह से फार्मर रजिस्ट्री से ऊन तहसील के हजारांे किसान वंचित रह गये है। ऐसे किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पर खतरा मंडरा रहा है। वही ऐसे में शरारती तत्व भी भूलेभाले किसानों को झांसे मे फंसाकर पैसे ऐंठ रहे है। जनपद शामली मे पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या एक लाख एक हजार सात सौ सात है। जिसमें ऊन तहसील के 26781 किसान भी शामिल है। फार्मर रजिस्ट्री के लिये तहसील प्रशासन व कृषि विभाग के कर्मचारी आये दिन तहसील के किसी ना किसी गांव मे जाकर कैम्प करते है। लेकिन पोर्टल पर एक स्टेप पूरी होने के उपरांत दूसरे स्टेप पर कार्य अधूरा रह जाता है। जिसके कारण कार्य अधूरा पडा है और किसानो के संग अधिकारियों को भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।

ऊन तहसील में कुल लाभीर्थी 26781 है। जिसमें मंगलवार तक 3414 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। यानि अभी तक कुल लाभार्थी किसानों मे से 12.75 प्रतिशत किसानो को भी इस बार पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा।फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अधूरा होने के कारण हजारो किसानों के सम्मान निधि की किस्त पर खतरा मंडरा रहा है,जो चिंता का विषय बना हुआ है। वही किसानों ने पोर्टल को दुरूस्त करने की मांग की है।

ठग लगा रहे गांव-गांव कैम्प,100 रूपयों की हो रही वसूली

चौसाना। किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये जहॉ एक ओर फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर समस्या पैदा हो रही है वही दूसरी ओर किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते हुये ठगो का गैंग भी सक्रिय हो गया है। जो गांव गांव पहुॅचकर कैम्प कर रहा है और भोलेभाले किसानो को फार्मर रजिस्ट्रªी केवाईसी के नाम पर 100-100 रूपयों की वूसली कर रहा है। किसानों मुसीबतो से बचने के लिये ठगी का शिकार हो रहे है और फार्मर रजिस्ट्रªी का कार्य पूरा होने का भी कोई सबूत किसानों को नही दिया जा रहा है।

स्थाई जनसेवा केन्द्रो से कराये फार्मर रजिस्ट्रªी

चौसाना। सरकार द्वारा स्थाई रूप से गांव गांव स्थापित जनसेवा केंद्रो पर जाकर किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्रªी के कार्य को पोर्टल के देर सबेर चलने पर पूराकरा सकते है। जिससे ठगो से भी बचा जायेगा और मामूली शुल्क मे फार्मर रजिस्ट्रªी हो जायेगी।

जिले के कुल लाभार्थी किसान-ऊन के लाभार्थी किसान- कुल प्रतिशत

101707 - 3414 - 12.75

कोट-

राजस्व विभाग के अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तहसील के गाव गांव कैम्प कर रहे है और फार्मर रजिस्ट्रªी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे है। पोर्टल की समस्या के कारण दिक्कते आ रही है। जल्द कार्य को निपटा लिया जायेगा।

अर्चना शर्मा,उपजिलाधिकारी ऊन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें