निजी नलकूप निशुल्क बिजली को तिथि बढ़ी, 19158 किसानों ने कराया पंजीकरण
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए निशुल्क नलकूप सिंचाई योजना के तहत पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 16 दिसंबर 2024 कर दी है। अब तक 55 फीसदी किसान पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन 15364 किसान अभी भी...
सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ,निशुल्क नलकूप सिचाई में योजना के तहत किसानों के पंजीकरण तिथि 15 नवंबर से 16 दिसम्बर तक बढा दी गई है। अब तक इस योजना में 55 फीसदी किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा लिया है। अभी भी जिलेभर में 15364 किसानों योजना में पंजिकरण कराने से वंचित है। जिस कारण ये किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकेगें। जिलेभर में निजी नलकूप उपभोक्ताओं की संख्या 34522 है। यह सभी किसान योजना का लाभ उठा सकते है, लेकिन इसके लिए उन्हें योजना की शर्ते पूरी करनी होगी। योजना के तहत किसान को 16 दिसम्बर 2024 तक का समस्त विद्युत बिल का बकाया भुगतान जमा कराना होगा। बकाया भुगतान के बाद ही वह योजना का लाभ किसानों को मिल पाएगा। बिल जमा कराने के बाद उन्हें निशुल्क बिजली सिंचाई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य है। जिले के 15364 किसानों को विद्युत बिल का बकाया भुगतान जमा न कराने के कारण योजना में पंजिकरण नही करा पाए है। स्कीम का लाभ लेने के लिए 19158 किसानों ने बिजली का बकाया भुगतान जमा करा दिया है। वही किसानों द्वारा योजना के चलते रजिस्ट्रेशन की गति धीमी होने से लगता है कि किसानों को मीटर लगवाना रास नहीं आ रहा है। वह विभाग में भी इस तरह की शिकायतें कर रहे है। जबकि योजना का लाभ मीटर लगवाने पर ही मिलेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए ये है शर्ते
1. किसान को अपनी ट्यूबवेल का 31 मार्च 2024 तक का बकाया बिल जमा करना होगा।
2. किसान को अपनी ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगवाना होगा ।
3. किसान को ऑनलाइन केवाईसी करानी होगी।
4. किसान को 16 दिसम्बर से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
5. किसान को एक शपथ पत्र भी देना होगा।
6. किसान ट्यूबवेल मेंएक पंखा, एक बल्ब, और ट्यूबवेल ही चला सकता है।
कोट-
जिले में अब तक 19158 किसानों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा। बढाकर 16 दिसम्बर 2024 तक की जा चुकी है। विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर योजना के बारे में किसानों का जागरूक किया जा रहा है। कुछ किसान बिजली मीटर लगवाने से हिचक रहे है लेकिन उन्हें समझाया जा रहा है।
अधिक्षण अभियंत - राजेश तोमर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।