Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGovernment Approves Construction of 10 Bridges in District After Hindustan Newspaper Campaign

बधेव गोहरनी सहित जिले में 10 पुलों का होगा नव निर्माण

Shamli News - जिले में 14 जर्जर पुलों के मुद्दे पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम रंग लाई है। शासन ने 10 पुलों के निर्माण के लिए 30 करोड़ 64 लाख रुपये का बजट पास कर दिया है। इनमें बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
बधेव गोहरनी सहित जिले में 10 पुलों का होगा नव निर्माण

जिले में 14 जर्जर पुलों को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम रंग लाई है। इस समस्या को प्रमुखता से उठाने पर शासन ने एक और पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। गत माह भी हिन्दुस्तान समाचार पत्र की खबर के असर पर जिले में 9 पुलों को शासन से हरि झंडी मिली थी। शुक्रवार को भी शासन ने 3.11 करोंड रूपये का बजट पास कर बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल को भी स्वीकृती दे दी है। अब जिले में 10 पुल पुलिया का निर्माण कार्य 30 करोड़ 64 लाख 24 हजार रूपये की लागत से किया जाएगा। जिले में वर्षो से जर्जर व शंकरे पुलों के पुन निर्माण के लिए विभाग द्वारा शासन से लगातार बजट की मांग की जा रही थी। जिसके चलते गत दिनों 9 पुल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि जारी कर दी थी। वही शुक्रवार को बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल को भी शासन से हरी झंडी मिल गई है। जिसके सहित अब जिले में 10 पुलों के निर्माण के लिए बजट पास हो गया है। जिले में पुलों की जर्जर स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा पुलो के समीप चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ साथ कई पुलो के दोनों ओर पर विभाग द्वारा पक्की दीवार कर आवागमन बंद करा दिया गया है। जिससे की जर्जर पुलों से गुजरने वाले वाहन चालकों व रहागीरों के साथ कोई बडी दुघटना न हो जाए। जिसके चलते इन पुलों से संबन्धित किसानों , वाहन चालकों व रहागीरों को 3 से 4 किलोंमीटर का अतिरिक्त सफर तैय करना पड रहा था। किसानों को भी पुल बंद होने की वजह से मीनटों का सफर घंटों में तैय करने में परेशानियों से झूझना पड रहा था।

कहा कितनी धनराशि से होगा पुल पुलिया निर्माण कार्य

सरकार ने पहले 9 पुलों को स्वीकृती दे दी थी जिनमें हीड, धनेना, मादलपुर, जन्धेडी, गढी पुख्ता मार्ग पर स्थित शकरा पुल 3 करोड़ 41 लाख 25 हजार रूपये कि लगत से तैयार किया जायेगा। थानाभवन, मार्ग पर स्थित भनेड़ा पुल 4 करोड 84 लाख थानाभवन से गढ़ी पुख्ता कैलशिकारपुर मार्ग मे स्थित पुल 3 करोड़ 87 लाख। 60 हजार, खेडा गदाई मार्ग पर स्थित पुल 4 करोड 24 लाख, डिवाई रोड कृष्णा नदी तितारसी पुल 5 करोड़ 87 लाख , की लगत से तैयार किया जायेगा।

इन सड़कों का होगा निर्माण

कैशिकारपुर, यारपुर, खेडा गदाई का 6.140 किमी लम्बे मार्ग का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसकी लगत 1 करोड 97 लाख ,कदंपुरी, इस्तमनगर तितरो रजवाहे की पटरी मार्ग लागत 65 लाख 83 हजार, फूंसगढ़, मुण्डेर, कच्ची गड़ी ग्राम को जोडने वाला 3 किमी रास्ता 2 करोड़ 63 लाख की लगत से तैयार किया जायेगा।

बधेव-गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल की इस बार खुली किसमत

बधेव-गोहरनी मार्ग का पूर्वी नहर पूर्वी युमना नहर पुल करीब तीन साल से जर्जर हालत में था। जो करीब 7 माह पहले भरभरा कर जमीन पर गिर गया। लोक निर्माण विभाग ने इस पुल की जर्जर हालत को देखते हुए पुल के दोनों ओर पक्की दीवार कर आवागमन महीनों पहले ही बंद कर दिया था। जिससे की इस पुल से जुडें बधेव, गोहरनी, मुंडेट, भैंसवाल रामगड के किसानों को करीब तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर अपने खेतों में जाना पडता रहा है। ठीक इसी तरह की परेशानी का सामना आरटीओं, विकास भवन, बीएसए, डीआईओएस, पुलिस अधिक्षक और डीपीआरओ, समाज कल्याण जिला पंचायत आदि विभागों में काम से जाने वाले लोगों को भी करना पड रहा है। क्योंकि इन सभी विभाग में जाने का मुख्य रास्ता यहा से होकर जाता है। जिसको लेकर विभाग द्वारा शासन से लगातार बजट की मांग की जा रही थी जो शासन ने गत शुक्रवार स्वीकृत कर ली है और बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल के लिए 3.11 करोड का बजट पास कर दिया है। इस पुल पर जल्द ही काम शूरू होने की उम्मीद है।

---------------------------------------

ये 10 जर्जर पुल हुए शासन से स्वीकृत

-------------------------------------

1.हिंडन-धनैना गढीपुख्ता मार्ग पुल

2.कैराना-झिंझाना ऊन-थानाभवन मार्ग पुल

3.थानाभवन-गढीपुख्ता वाया कैलशिकारपुर पूर्वी युमनानहर पुल

4.एलम-भनेढा डांगरोल महाल्हीपुर राजवाह पुल

5.थानाभवन-कैलशिकारपुर मार्ग से यारपुर खेडागदाई मार्ग पुल

6.बाबरी-रायपुर पंवारखेडा, तितरसी पुल

7.शामली-आदमपुर-भौरा कला मार्ग पुल

8.मेरठ-करनाल मार्ग मंसूरा डोकरा पुल

9.मेरठ-करनाल मार्ग से झाल, सल्फा, किवाना, सुन्ना मार्ग पुल

10. बधेव गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल

कोट- शासन से 10 पुल पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। कुछ पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जबिक शेष पुलों पर जल्दी ही कार्य शूरू करा दिया जाएगा। प्रयास किया जायेगा कि मार्च तक निर्माण कार्य पुरा

आर के सिंह - अधिसाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें