Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGovernment Agencies Intensify Wheat Purchase Efforts to Benefit Farmers and Ensure MSP

किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद की दी जानकारी

Shamli News - सरकारी एजेंसियों के केन्द्र प्रभारी गेहूं खरीदने में लगे हैं। एफसीआई द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी ने गांव-गांव जाकर किसानों को गेहूं खरीद की जानकारी दी। केंद्र प्रभारी ने व्यक्तिगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद की दी जानकारी

गेहूं विपणन वर्ष के दौरान सभी सरकारी एजेंसियों के केन्द्र प्रभारी गेहूं खरीदने की कवायत में लगे है। वहीं रविवार को एफसीआई द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र मंडी शामली प्रभारी द्वारा गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद सम्बंधित सभी जानकारी दी गई। ताकि अधिक से अधिक गेहूं की खरीद कर सरकारी योजनों की पूर्ति होने के साथ-साथ किसानों को एमएसपी का लाभ भी मिल सके। केन्द्र प्रभारी शक्ति कुमार द्वारा रोजाना गेहूँ के खेतों में जाकर किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर खरीद बढ़ाने की कोशिश की गई। उनके द्वारा गांव बंतीखेड़ा में गेहूं के खेतों में जाकर किसानों से व्यक्तिगत संपर्क किया गया तथा किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूँ बिक्री करने पर होने वाले लाभों के विषय में बताया गया। जिससे किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें