Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGas Cylinders Stolen from Jalalabad School s Mid-Day Meal Kitchen

ताला तोड़कर सरकारी स्कूल से मिड डे मील के तीन गैस सिलेंडर चोरी

Shamli News - जलालाबाद के सरकारी स्कूल में अज्ञात चोरों ने मिड डे मील के लिए रखे तीन गैस सिलेंडर चुरा लिए। प्रधानाध्यापिका गीता ने पुलिस को तहरीर दी है। जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी ने घटना का निरीक्षण कर जल्द चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

जलालाबाद के सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरो द्वारा बच्चों का खाना बनाने मिड डे मील के लिए रखे हुए तीन गैस सिलेंडर चोरी कर लिए है प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है सूचना पर जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला अमानत अली स्थित पीएम श्री सरकारी नम्बर 1 स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कई दिन से अवकाश के चलते स्कूल बन्द था सोमवार सुबह जब स्कूल खोला गया तो स्कूल की रसोई में मिड डे मील योजना के अन्तर्गत बच्चों का खाना बनाने के लिए रखे हुए तीन गैस सिलेंडर ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं सूचना पर जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। 20 दिनो मे अलग अलग स्थानो पर चोरी की यह चौथी वारदात है । पहली तीन वारदातो मे पुलिस एक का भी खुलासा नही कर पाई है लगातार हो रही चोरी की वारदातो से लोगो मे आक्रोश बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें