ताला तोड़कर सरकारी स्कूल से मिड डे मील के तीन गैस सिलेंडर चोरी
Shamli News - जलालाबाद के सरकारी स्कूल में अज्ञात चोरों ने मिड डे मील के लिए रखे तीन गैस सिलेंडर चुरा लिए। प्रधानाध्यापिका गीता ने पुलिस को तहरीर दी है। जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी ने घटना का निरीक्षण कर जल्द चोरों...
जलालाबाद के सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरो द्वारा बच्चों का खाना बनाने मिड डे मील के लिए रखे हुए तीन गैस सिलेंडर चोरी कर लिए है प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है सूचना पर जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला अमानत अली स्थित पीएम श्री सरकारी नम्बर 1 स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कई दिन से अवकाश के चलते स्कूल बन्द था सोमवार सुबह जब स्कूल खोला गया तो स्कूल की रसोई में मिड डे मील योजना के अन्तर्गत बच्चों का खाना बनाने के लिए रखे हुए तीन गैस सिलेंडर ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं सूचना पर जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। 20 दिनो मे अलग अलग स्थानो पर चोरी की यह चौथी वारदात है । पहली तीन वारदातो मे पुलिस एक का भी खुलासा नही कर पाई है लगातार हो रही चोरी की वारदातो से लोगो मे आक्रोश बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।