सुंदरनगर मे डकैती डालने वाले आरोपियो पर गैंगस्टर,पॉचों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Shamli News - सुंदरनगर तिराहे पर एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले गिरोह के खिलाफ थानाध्यक्ष झिंझाना ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना में गिरोह ने परिवार को मारपीट करते हुए ढाई लाख की...
सुंदरनगर तिराहे पर परिवार को बंधक बनाकर मारकर करने के बाद डकैती डालने वाले गिरोहबंद बदमाशों पर थानाध्यक्ष झिंझाना की ओर से गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरोह के सरगना पर गिरोह बनाकर डकैती की घटना करने का आरोप है। चौसाना के सुंदरनगर में बीते 06 अक्टूबर की रात्रि मे आधा दर्जन बदमाशो ने व्यापारी बिल्लू के घर मे घूसकर परिवार को बंधक बनाया मारपीट करते हुये ढाई लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात को लूट लिया था। डकैती की घटना से जिले मे हडकम्प मच गया था। डकैती के खुलासे के लिये 170 पुलिसकर्मियों ने काम किया था,जिसके बाद पहली बार कैराना मे मुठभेड के बाद गैग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के सभी आरोपी जैल जा चुके है। पुलिस ने डकैतों पर नकेल कसने के लिये गैंगस्टर की कार्यवाही को किया। पुलिस ने सरगना सोनू उर्फ दलजीत पुत्र बलविन्द्र हाल निवासी करनाल सहित अन्य चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये पॉचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष झिंझाना धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।