Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGangster Aftab Arrested After Viral Video of Illegal Firing in Kairana

फायरिंग करने में गैंगस्टर ताबू गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Shamli News - एक वायरल वीडियो में अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध पौनियां तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 9 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग करने में गैंगस्टर ताबू गिरफ्तार, तमंचा बरामद

अवैध हथियार से फायरिंग करने की वीडियो वायरल होने के बाद गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू को किया। आरोपी के कब्जे से अवैध पौनियां तमंचा बरामद करते हुए चालान कर दिया। कैराना कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में युवक फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा था। इस मामले पर एसपी रामसेवक गौतम ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को आरोपी को चिह्नित करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस जांच में पता चला था कि आरोपी गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू निवासी मोहल्ला छड़ियान कैराना का है। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपी की वायरल वीडियो के साथ निरंतर एक्स पर अधिकारियों को शिकायत की जा रही थी। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम को लगाया था। रविवार की शाम लगभग छह बजे पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब उर्फ ताबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पौनिया तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें