Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFree Mega Health Check-up Camp and Cataract Surgery for Needy in Banat

कस्बा बनत में समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

Shamli News - शुक्रवार को बनत में समर्पण सेवा ट्रस्ट और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीबों के लिए द्वितीय फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प और सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। 340 मरीजों की जॉच की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 28 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
कस्बा बनत में समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

शुक्रवार को समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा कस्बा बनत में गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए द्वितीय फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प एवम् सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन में किया गया। कैम्प में 340 मरीजों की जॉच की गई जिनमे से 24 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कैम्प में श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों एवं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के विशेषज्ञों के द्वारा सभी मरीजों की नि:शुल्क जॉच की गई, एवं सभी मिरीजों को फ्री दवाईयां भी वितरित की गई। मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का ऑपरेशन संस्था द्वारा श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में फ्री कराया जाएगा। कैम्प में संस्था के अध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया की संस्था का उद्देश्य गरीब बेसहारा व जरूरतमंद व्यक्तियो तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराना है, संस्था निरंतर समाज कल्याण के कार्यों में अग्रसर है। शिविर में उपस्थित रहे श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के ब्रांड एंबेसेडर सुमित प्रजापति ने कहा कि श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के माध्यम से अभी तक 45000 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों की आंखों के फ्री ऑपरेशन कराए जा चुके है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, नमन नामदेव, चिराग नामदेव, आकाश जैन, डॉ प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें