Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFree Medical Camp Organized by Seva Bharati Hundreds Benefit from Health Check-ups and Medicines

सेवा भारती के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Shamli News - सेवा भारती द्वारा नगर में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे। डॉक्टरों ने 134 से अधिक लोगों का चेकअप किया और उन्हें होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दवाइयां मुफ्त में दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

सेवा भारती के द्वारा नगर में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना चैकअप कराने के उपरांत डाक्टरों की सलाह से दवाईयां प्राप्त की। रविवार को नगर के मौहल्ला रायजादगान स्थित पर्यटन स्थल सिद्धपेट श्री सूरज कुण्ड महादेव एंव शनिधाम मंदिर के प्रांगण में सेवा भारती के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के डा मयंक गोयल व डा रवि शंकर कपूर के साथ उनकी सहयोगी टीम ने मरीजों का चैकअप करने के बाद उनको होम्योपैथिक के साथ एलोपैथिक दवाईयां निशुल्क वितरित की। इस दौरान डाक्टरों व उनके सहयोगी स्टाफ ने शिविर के दौरान 134 से अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया देने के साथ जरूरतमंद लोगों को दवाईयां दी। इस दौरान डा0 मंयक गोयल ने कहा कि यी आयोजन सेवा भारती के माध्यम से निशुल्क लगाया गया है। भविष्य में इसी प्रकार अन्य कार्यक्रम बस्तियों मेें सेवा भारती के माध्यम से किया जायेग। इस दौरान सेवा भारती के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सेवा भारती प्राय सेवा का कार्य करती रहती है। इस तरह का कार्यक्रम हम लोग समाज के उपेक्षित लोग जो किसी तरह की चिकित्सकीय इलाज हो या अन्य कोई सुविधाओं के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। उन्हें सही मार्गदर्शन किया जाता है और मुख्यधारा से जोडकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे सेवा भारती के माध्यम से निशुल्क बाल संस्कार केन्द्र का संचालन, सिलाई कढाई केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र आदि कराया जाता है और उपेक्षित परिवार के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है। आगे भविष्य में अन्य और कार्य कराएं जाने प्रस्तावित है। इस दौरान सेवा भारती जिला मंत्री चचंल गोयल, खण्ड संचालक रवि जैन, गौरव सैनी, मावेन्द्र, साहिल, लक्की, अंश आदि सेवा भारती के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें