दिव्या पैरामैडिकल में फ्री मैडिकल कैम्प मे 104 मरीजो ने निशुल्क ईलाज कराया
Shamli News - जलालाबाद के दिव्या पैरामैडिकल कालेज में निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। इसमें नीम ट्री हेल्थ केयर दिल्ली के चिकित्सकों ने हड्डी रोगों से संबंधित 104 मरीजों को चिकित्सा और परामर्श दिया। कैम्प का...

क्षेत्र के दिव्या पैरामैडिकल कालेज मे निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे कई नामी गिरामी चिकित्सको ने सैकडो मरीजो को निशुल्क चिकित्सा व परामर्श दिया। जलालाबाद के दिव्या पैरामैडिकल कालेज मे गुरूवार को नीम ट्री हैल्थ केयर दिल्ली के अनुभवी चिकित्सको टीम ने निशुल्क मैडिकल कैम्प लगाया जिसमे मुख्य रूप से हडडी रोगो से सम्बन्धित मरीजो को परामर्श व प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई कैम्प का शुभारम्भ मैडिकल कालेज के मैनेजिंग डायरैक्टर उपेन्द्र गुप्ता व नरेन्द्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया । कैम्प मे लगभग 104 मरीजो ने हडडी रोग से सम्बन्धित रोगो के बारे मे परामर्श व प्राथमिक चिककित्सा का लाभ लिया । कैम्प मे हडडी रोग विशेषज्ञ डा0 अभय सिंह, डा0 अनिल अहलावत, डा0 रजत सहगल, द्वारा मरीजो को चिकित्सा प्रदान की गइ्र कैम्प मे मैडिकल कालेज के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।