स्वास्थ्य जांच शिविर में कैंसर रोग व किडनी रोग की हुई जांच
Shamli News - उत्तर प्रदेश जिला शामली के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एमएसके रोड पर एक विशाल स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में फरीदाबाद से आए चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की। विधायक...
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश जिला शामली द्वारा रविवार को शहर के एमएसके रोड स्थित एक बारातघर में विशाल स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद से आये अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिये। रविवार उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश शामली एवं एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने किया। जिसमें एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज से आए डा. पुनीत गुप्ता एमडी कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा. राजीव कुमार सेतिया किडनी रोग विशेषज्ञ, डा. सुनील कुमार चौधरी हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा सैकड़ो मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जिसमें मैमोग्राफी कैंसर की सभी जांच, किडनी की सभी जांच, एक्स-रे, ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी में कैल्शियम की जांच निशुल्क की गई। पदाधिकारी की मानव सेवा में किए गए पुनीत कार्य की विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की। एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के महाप्रबंधक लोकमान वशिष्ठ ने कहा कि इस प्रकार के कैंप के लिए आगे भी सहयोग मिलता रहेगा और जल्दी शामली में ओपीडी की भी शुरुआत की जाएगी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अर्जुन वर्मा, जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, शशांक वर्मा, गौरव रूहेला, विकास वर्मा, अंकित जैन, अनुज सोनी, ओमवीर सिंह, रजत नामदेव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।