निशुल्क कोचिंग लेने के करे आवेदन
Shamli News - जिला समाज कल्याण अधिकारी रीतू रस्तोगी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए शामली के राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में निशुल्क...

जिला समाज कल्याण अधिकारी रीतू रस्तोगी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत परीक्षा पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सर्विस, आईआईटी, जेईई, एनडीए, सीडीसी नीट, एसएससी, यूपीएसएसएससी की तैयारी कर रहें, ऐसे उत्साही, इच्छुक छात्र-छात्राओं को जनपद शामली के राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज में संचालित निशुल्क कोचिंग केन्द्र पर निशुल्क कोचिंग लेने के लिए आनलाइन एवं आफलाइन प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन आनलाइन करने के लिए अभ्युदय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगें। आफलाइन आवेदन के लिए राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज एंव कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकासभवन शामली ग्राम गोहरनी से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।