Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFree Artificial Limb Camp for Disabled on April 27 in Udaipur

27 को दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंगों का माप शिविर

Shamli News - 27 अप्रैल को माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट और आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श और माप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जेजे फार्म हाउस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
27 को दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंगों का माप शिविर

आगामी 27 अप्रैल को माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर का आयोजन किया गया। गुरूवार को संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को शहर के कैराना रोड स्थित जेजे फार्म हाउस में निशुल्क मेघा दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप में आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप लिया जायेगा। कहा कि जिस दिव्यांग के हाथ, पैर, दुर्घटना में कट जाते है उसका माप लिया जायेगा। कैंप में मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, अमृत दृष्टा महाराज होगे। सचिव अमित गर्ग, उपाध्यक्ष संजय बंसल ने कहा कि सभी दिव्यांगजन कैंप में पहुंचकर लाभ ले सकते है। संस्था द्वारा पिछले 20 सालों से ऐसे कैंप लगाए जा रहे है। जिन दिव्यांगजनों का कैंप में चयन होगा उनको अगले माह कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। मौके पर अरिहंत जैन, डा. अर्जुन वर्मा, अंजलि गर्ग, अनिता बंसल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें