कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर में दिव्यांगों की हुई जांच
Shamli News - रविवार को माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट ने आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से कैराना रोड पर दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग जांच और माप शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में अनुभवी...

रविवार को माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजों के कृत्रिम अंगों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा माप लिया गया। रविवार को शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में माता अमृदानंदमयी देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आश्रय सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग दिव्यांगजनों की सहायता के लिए विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग जांच, परामर्श व माप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि निशुल्क मेघा दिव्यांग कैंप में उदयपुर से आये अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सैकडों दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों का माप लिया गया। मुख्य अतिथ अरविन्द संगल ने कहा कि संस्थान द्वारा यह कैंप हर साल लगाकर जिले और आसपास क्षेत्र के लोगों को लाभ देने का काम किया जाता है, जो सराहनीय है। कैंप में जिस दिव्यांग के हाथ, पैर, दुर्घटना में कट जाते है उसका माप लिया गया और आगामी माह में उनको कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। सचिव अमित गर्ग, उपाध्यक्ष संजय बंसल ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 20 सालों से ऐसे कैंप लगाए जा रहे है। जिन दिव्यांगजनों का कैंप में चयन होगा उनको अगले माह कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा। मौके पर समाजसेवी अंकित गोयल, सूर्यवीर सिंह, डा. दीपक मित्तल, देवेन्द्र सिंह, डा. उमंग अग्रवाल, डा. अर्जुन वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मनीष भटनागर, अरिहंत जैन, नरेशपाल तोमर, शुभम गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।