Fraudulent Scheme Polish Visa Scam Leads to Assault in India विदेश भेजने के नाम लाखों की ठगी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFraudulent Scheme Polish Visa Scam Leads to Assault in India

विदेश भेजने के नाम लाखों की ठगी

Shamli News - एक आरोपी ने पीड़ितों से पोलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। जब पीड़ितों ने चोरी से अमेरिका भेजने से मना किया, तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उन्हें गाली देकर और मारपीट कर भगाया। पीड़ित ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम लाखों की ठगी

पोलैंड भेजने के नाम पर आरोपी ने पीड़ितों से लाखों रुपयों की ठगी कर ली। आरोपी ने पोलैंड न भेज पाने की बात कहते हुए चोरी से अमेरिका भेजने को कहा जिसपर चोरी से जाने को पीड़ित तैयार नहीं हुए तो आरोपी व उसकी पत्नी ने पीड़ितों से गालीगलौच व मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी अनस खान पुत्र इजहार अहमद ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित व पीड़ित के दोस्त परवेज खान पुत्र महबूब खान को आरोपी अयाज पुत्र कुतबुद्दीन ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम शुरू कर चुका हूं।

तथा दोनों दोस्तों को पोलैंड जाने के लिए तैयार कर लिया। जिसमें पीड़ितो ने अयाज को एक-एक लाख रूपये चेक के द्वारा दिए और बाद में 180000 रूपए नकद दिए। पैसे लेने के बाद अयाज ने 4 से 5 महीने में पोलैंड भेजने का वादा किया था। Pइसके बाद अयाज से जब काम नही हुआ तो उसने दोनों को ऑस्ट्रेलिया जाने का लालच दिया जिसके बाद अयाज ने बताया कि तुम्हें पानी के जहाज के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा जो चोरी से जाना पडेगा। चोरी से जाने की बात सुनकर पीड़ित अनस व परवेज ने जाने से मना कर दिया। आरोप है कि जिस पर आरोपी अयाज व उसकी पत्नी ने पीड़ितों से गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे। आरोप है कि जब पीड़ितो ने अपने पैसे वापस देने के लिए कहा तो आरोपी व उसकी पत्नी ने पीड़ितों के साथ गाली ग्लौच व मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।