Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीFraudulent Checks Lead to 13 Crore Theft in Rudrapur Investigation Launched

रुद्रपुर में भुगतान की समीक्षा में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

रुद्रपुर में एनएचआई 74 की समीक्षा के दौरान फर्जी चेकों से 13 करोड़ रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि अज्ञात लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षरों से एक चेक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 3 Sep 2024 06:42 PM
share Share

रुद्रपुर में एनएचआई 74 की समीक्षा के दौरान फर्जी चेकों से 13 करोड़ रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस पर रुद्रपुर में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने बैंक में जाकर जांच प्रारंभ की। जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा शामली के एसएलओ के खाते से भी 4.41 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। रूद्रपुर के आला अफसरों ने शामली के एसएलओ को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर अफसरों में हडकंप मच गया। जिस पर आनन फानन में बैक खातों की जांच की गई। जिसमें पता चला कि अज्ञात लोगों ने जालसाजी करके एनएचएआई बागपत के परियोजना निदेशक और एसडीएम सदर के फर्जी हस्ताक्षरों से एक चेक और उसके साथ विवरण पत्र उत्तराखंड के रूद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक ब्रांच में जमा करके वहां से करीब 4 करोड़ 41 लाख रुपए ट्रांजेक्शन अपने बैंक खातों में करा लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है, चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया है।

एचएचआई ने खाते फ्रीज कराए

शामली। जांच में पता चला, 4.41 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन इंडसइंड बैंक रूद्रपुर ब्रांच से किया गया, जबकि एनएचएआई सभी भुगतान केवल मेरठ ब्रांच से ही कराती है। जांच में यह भी सामने आया कि एक ही चेक से पांच भुगतान किये गए। ऐसा लगता है कि इसमें सबसे खास बात यह है कि जिस चेक के बूते 4.41 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। मामले का खुलासा होने पर एनएचएआई बागपत इकाई ने इंडसइंड बैंक मेरठ में अपने सभी खातों को फ्रीज करते हुए अगले आदेश तक किसी भी लेनदेन पर रोक लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें