ऑन लाईन पेमेंट दर्शाकर व्यापारी से ठगी
Shamli News - शहर के रेलवे रोड पर एक किरयाना व्यापारी से ठग ने फर्जी ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर 9 हजार रुपये की ठगी की। ठग ने देशी घी के टीन खरीदने के बाद व्यापारी को भ्रमित करते हुए सामान लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने...

शहर के रेलवे रोड निवासी एक किरयाना व्यापारी को ठग 9 हजार रूपये चूना लगाकर फरार हो गया। ठग ने फर्जी ऑन लाईन पेमेंट दिखाकर 9 हजार रूपये का देशी घी के टीन खरीदे थे। पीडित व्यापारी ने पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शहर के रेलवे रोड निवासी अग्रवाल मित्र मंडल के चेयरमैन नवीन कुमार गर्ग की दुकान पर गत गुरूवार देर शाम एक युवक देशी घी के टीन खरीदने के लिए पहुंचा। बताया जाता है कि सामान की खरीदारी करने के बाद ठग युवक ने ऑन लाईन भुगतान करने के लिए कहा, जिस पर नवीन कुमार गर्ग ने किसी अन्य व्यक्ति का पेटीएम नंबर देकर उस पर भुगतान कराया, लेकिन आरोप है कि युवक ने पुराना फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर व्यापारी को भ्रमित कर दिया और सामान लेकर फरार हो गया। 9 हजार रूपये की ठगी का उस समय पता चला जब भुगतान खाते में नही गया। पीडित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। आरोपी ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।