दो लोगों से धोखाधड़ी कर खातों से से 2.71 लाख निकाले
गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दो पीड़ितों के खातों से कुल 2 लाख 71 हजार रुपये निकाले गए। मोनू और अरविंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ...
गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र में धोखाधड़ी से लोगों के खाते से दो लाख 71 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों की पीडितों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव कच्ची गढ़ी निवासी मोनू पुत्र करण सिंह ने गढ़ीपुख्ता थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बिना जानकारी के उसके खाते से एक लाख 21 हजार रुपए किसी अज्ञात द्वारा तीन ट्रांजेक्शन में काट लिए। पहली ट्रांजेक्शन में 49999 रुपये और दूसरी में 49999 तथा तीसरी ट्रांजेक्शन में 21000 रुपये निकल लिए। युवक द्वारा बैंक की स्टेटमेंट •ाी लगाई। वहीं दूसरी और कच्ची गढ़ी निवासी अरविंद पुत्र शिवचरण वर्मा ने •भी गढ़ीपुख्ता थाने पर चार ट्रांजेक्शन में डेढ़ लाख रुपए निकालने का प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि उसके पास चार ट्रांजेक्शन में रुपए कटने का मैसेज आया। पहली ट्रांजेक्शन में 49999 रु दूसरी ट्रांजेक्शन में 49999 व तीसरी ट्रांजेक्शन में 49999 व चौथी ट्रांजैक्शन में 10 काटने का मैसेज आया। मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खाते से पैसे कैसे कट गए। इसके संबंध मैं आॅनलाइन कंप्लेंट साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई । कटे पैसों से संबंधित बैंक से प्राप्त स्टेटमेंट •ाी साथ में लगाई है। पुलिस ने दोनों मामलों को गं•ाीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।